रंगीलो राजस्थान का होली परंपरा में सराहनीय प्रयास - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

रंगीलो राजस्थान का होली परंपरा में सराहनीय प्रयास


गुवाहाटी। नगर के एमएस रोड स्थित दासुराम मिर्जामल विवाह भवन में पिछले 2019 से 6वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली गीत संगीत धमाल व चन्गों का कार्यक्रम महाशिवरात्रि पर्व से शुरू किया गया, जो निरन्तर चलते हुए 14मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम में समाज के हर उम्र के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, यह कार्यक्रम रोज रात 10 बजे से देर रात 2 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में बच्चे बूढ़े महिलाएं तक सभी आनन्द लेते नज़र आयेंगें। रँगीलो राजस्थान टीम का कार्यक्रम देखने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों से बड़े जनसमूह का जमघट लगता है। इसमें शुद्ध राजस्थानी होली की धमाल व चंग का आयोजन होता है। शेखावाटी अंचल से आमंत्रित कलाकार भी स्थानीय टीम के साथ साथ समय समय पर जुगलबंदी करते हैं। माना जाता है कि रंगीलो राजस्थान में हर गाने बजाने शौकीनों के लिए रास्ते खुले रखे जाते हैं। इस बार बीदासर बीकानेर शेखावाटी बाड़मेर से भी कलाकारों का हुज़ूम आएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन का श्रेय मुख्यतः धनपत कुण्डलिया, संजय काबरा, सन्दीप जोशी, सूरज पारीक, अंकित कुण्डलिया, राहुल महर्षि, मीनु नाहरिया, कुबेर शर्मा, सुमित लाटा, महेश बगड़ा जैन, सुभाष पारीक, आदर्श शर्मा, राहुल जोशी, राम पारिक, अनिल महर्षि, बिनोद बोरड,अजित शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, निर्मल शर्मा कालू, सुनील सरपंच, सन्दीप चमड़िया व बहुत बड़ी सक्रिय टीम को जाता है, जो जी जान से लगकर कार्यक्रम को सफलता की और ले जाते हैं। टीम के संगठन समन्वय प्रचार प्रसार का भार अरविंद चोटिया शर्मा देख रहे हैं। इस बार कुछ नई धमालो गीतों के साथ मन्च उतरेगा, जिसकी तैयारी लम्बे समय से चल रही है। रात 10 बजे जब सब होली के मूड में आ जाते हैं तब रंगीलो राजस्थान की चंग की थाप गूंजनी शुरू हो जाती है। इस थाप की आवाज को सुनकर पुरुष महिलाएं सभी अपने आप ही रंगीलो राजस्थान की ओर खिंचे चले आते है। पारिवारिक माहौल में पारंपरिक गीतों को प्रस्तुत करना रंगीलो राजस्थान की खासियत है।अनुभवी गायको के साथ नए गायको को भी उचित सम्मान इस मंच पर प्रदान किया जाता है। बढ़ती भीड़ और महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए 8 मार्च से 14 मार्च तक यह कार्यक्रम दासूराम मिर्जा मल भवन से बाहर निकाल कर एमएस रोड पर आयोजित होगा। जिसके लिए एमएस रोड के एमजी रोड पॉइंट से लेकर राजकमल होटल पॉइंट तक पूरे रोड को सजाने का कार्य पूरा कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें