मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय ने साहिर लुधियानवी का जन्म दिवस मनाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय ने साहिर लुधियानवी का जन्म दिवस मनाया


गुवाहाटी। श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय के तत्वावधान में महान शायर एवं गीतकार साहिर लुधियानवी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिनांक आठ मार्च को शाम 7 बजे से कमला पोद्दार सभागार में एक शाम साहिर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री ओंकार केडिया को आमंत्रित किया गया था। सर्वप्रथम संयोजिका कांता अग्रवाल ने अध्यक्ष विनोद रिंगानिया को अध्यक्षीय उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया। फिर अध्यक्ष द्वारा मुख्य वक्ता ओंकार केडिया का फूलाम गोमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया।


लगभग एक घंटे तक चले व्याख्यान में मुख्य वक्ता ने साहिर की सम्पूर्ण जीवनी ,व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। ओंकार जी ने वक्तव्य के बीच बीच में श्रोताओं को साहिर के कई गानों का रसास्वादन भी करवाया।


कार्यक्रम के दूसरे चरण में साहिर के बारे में श्रोताओं के मध्य से प्रश्नों को आमंत्रित किया गया जिनका उत्तर वक्ता ने बहुत ही सटीक ढंग से दिया। कार्यक्रम में ललित अजमेरा ने साहिर लुधियानवी की नज्म ताजमहल की बहुत ही सुंदर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी। पूरे कार्यक्रम को श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। कार्यक्रम में अनेक साहित्यानुरागियों ने भाग लिया। साथ ही रतन अग्रवाल ने भी साहिर पर अपनी एक स्वरचित कविता सुनाई। अध्यक्ष महोदय ने दर्शक दीघा में उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वो अन्य साहित्यिक कार्यक्रमों के बारे में अपने सुझाव दे सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन एवं अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें