श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की साधारण सभा मे नई कार्यकारिणी समिति का गठन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की साधारण सभा मे नई कार्यकारिणी समिति का गठन

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। शहर की सबसे पुरानी धार्मिक संस्थाओ मे एक श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की साधारण सभा प्रहलाद राय तोदी की अध्यक्षता में श्री मारवाडी पंचायत धर्मशाला मे मंगलवार को संपन्न हुई । सभा प्रारम्भ की घोषणा के बाद सचिव राजेन्द्र प्रसाद मुंदडा ने पिछली सभा का प्रतिवेदन पाठ किया। कोषाध्यक्ष. महेन्द्र कर्वा ने आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बाद मे वर्तमान कार्यकारिणी समिति को भंग कर के आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमे प्रहलाद राय तोदी को अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद मुंदडा को सचिव, महेंद्र कर्वा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । अन्य पदाधिकारीगण इस प्रकार है । नेमीचंद डाबड़ीवाल, जुगल किशोर जाजोदिया, जगदीश प्रसाद लोहिया, दिलीप बगङीया, रतन कुमार जाजोदिया, पवन कुमार गाडोदिया, विनोद मोर,व रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया सभी उपाध्यक्ष, अजित माहेश्वरी, संजय गाङोदिया,पवन आलमपुरिया, संजय मित्तल व प्रदीप अग्रवाल सभी संयुक्त सचिव, अजय मित्तल, अशोकशर्मा, सुनीलआलमपुरिया व शिवचरण पोद्दार सभी उप सचिव। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी समिति और स्वागत समिति मे काफी लोगो को जोङा गया है। उल्लेखनीय है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वधान मे चार दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आगामी 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा और इस उपलक्ष पर विराट मेले की तैयारी को लेकर भी सभा मे चर्चा हुई। जिसमे विभिन्न पहलुओ पर विचार विमर्श के बाद कार्यकारिणी समिति के सदस्यो को लेकर कार्यो का दायित्व देते हुए एक सशक्त उप समिति का गठन किया गया जो इस प्रकार है । पवन गाङोदिया, संयोजक विद्युत विभाग ,विनोद मोर, संयोजक प्रशासनिक व्यवस्था, जगदीश प्रसाद सोलंकी, संयोजक अर्थ संग्रह, मुकेश पोद्दार, संयोजक मेला बाजार, पवन आलमपुरिया, संयोजक श्रृंगार व भजन-कीर्तन, जगदीश प्रसाद धूत, संयोजक प्रसाद विभाग, अजय मित्तल, संयोजक शोभायात्रा, महेश गाड़ोदिया ,संयोजक मंदिर देखरेख, शिवचरण पोद्दार, संयोजक झाँकी प्रदर्शन, विनोद कुमार धूत, संयोजक सफाई विभाग, महावीर झंवर, संयोजक पादुका सेवा व अभिषेक ,कैलाश मुंदडा, संयोजक पंडाल व्यवस्था व अजित माहेश्वरी, संयोजक जन संपर्क व मंच संचालन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें