नव ऊर्जा, नव नेतृत्व: जेसीआई बरपेटा रोड़ की नई कार्यकारिणी का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

नव ऊर्जा, नव नेतृत्व: जेसीआई बरपेटा रोड़ की नई कार्यकारिणी का शुभारंभ

 


बरपेटा रोड। अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस के शुभ अवसर पर, जब संपूर्ण विश्व नारीशक्ति की गौरवगाथा का गुणगान कर रहा था, तब जेसीआई बरपेटा रोड ने भी अपनी नवीन कार्यकारिणी के 9वे शपथ ग्रहण समारोह " शक्ति" के माध्यम से शक्ति और नेतृत्व का भव्य उत्सव मनाया। बरपेटा रोड क्लब के भव्य प्रांगण में, समाज के प्रबुद्ध गणमान्यजनों और संस्था के सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में, सत्र 2025 की नव-निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के नेतृत्व में नई टीम ने शपथ ग्रहण कर, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यकाल का शुभारंभ किया।


 अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंच को सुशोभित किया। मुख्य अतिथि जोन अध्यक्ष जेसी गुंजन हरलालका, विशिष्ट अतिथि जोन उपाध्यक्ष जेसी कोमल जैन, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी सुमित खेमका, सचिव जेसी स्वीटी सराफ, कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ एवं कार्यक्रम संयोजिका जेसी रीतिका चौधरी को आमंत्रित कर मंच की गरिमा बढ़ाई गई।


समारोह की भव्य शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मंचासीन पदाधिकारियों, बरपेटा रोड जेसीआई के अभिभावकों, मातृशक्ति एवं समाज के गणमान्यजनों ने भाग लिया। सभी अतिथियों का फूलन गमछा पहनाकर ससम्मान स्वागत किया गया। कार्यक्रम में, जेसी निशा खेमका द्वारा जेसीआई की आस्थाओं एवं उद्देश्यों का वाचन किया गया। तत्पश्चात, अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों का शानदार वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं संयोजकों को अध्यक्षीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


जेसी गुंजन शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया, राधिका मोर बरपेटा रोड के प्रतिष्ठित श्री राजकुमार मोर एवं श्रीमती अलका देवी मोर के पुत्र तरुण मोर की धर्मपत्नी है। इसके बाद, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर को कालर एवं ग्रेवल प्रदान कर पदभार हस्तांतरित किया। इस मौके पर, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्वों की शपथ ग्रहण की। नवगठित टीम में निवर्तमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका, सचिव जेसी आयुषी केडिया, कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ, उपाध्यक्ष जेसी मुस्कान जैन, जेसी रीतिक चौधरी, जेसी पिंकी सराफ, जेसी गुंजन शर्मा, जेसी स्वीटी सराफ एवं जेसी रिया बांठिया तथा निर्देशक पद पर जेसी दिव्या सराफ, जेसी निशा खेमका एवं जेसी पूजा कोचर ने शपथ ग्रहण की। साथ ही, 10 नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई, जिससे संगठन की शक्ति और समर्पण और अधिक दृढ़ हुआ। शपथ ग्रहण के पश्चात, अध्यक्ष जेसी राधिका मोर ने अपने प्रेरणादायी स्वीकृति भाषण में कहा कि "जेसीआई केवल एक संस्था नहीं, बल्कि नवीन ऊर्जा का एक स्रोत है, जो समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। संगठित प्रयासों से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेते हैं।" उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि समूह की एकता और सामूहिक प्रयासों से संगठन समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


मुख्य अतिथि जेसी गुंजन हरलालका एवं विशिष्ट अतिथि जेसी कोमल जैन ने अपने प्रेरक संबोधन में जेसीआई संस्था के उद्देश्यों, कार्यशैली और रचनात्मक कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने संगठन के सदस्यों के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि "परिवार के सहयोग से ही सदस्य समाज के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दे पा रहे हैं, जिससे जेसीआई बरपेटा रोड निरंतर नए मुकाम हासिल कर रहा है।" समारोह में बरपेटा रोड से जोन कार्यकारिणी में चयनित पदाधिकारियों— जेसी ममता बांठिया (चेयरमैन, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, जोन 25), जेसी अंजनी जाजोदिया (वाइस चेयरमैन, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, जोन 25) एवं जेसी कृति अग्रवाल (जोन कोऑर्डिनेटर, मैनेजमेंट, जोन 25) को फूलन गमछा एवं लेपल पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया।


वरिष्ठ समाजसेवी श्री बाबूलाल मोर एवं श्री अनिल जैना ने अपने संबोधन में जेसीआई संस्था द्वारा समाज में लाए गए सकारात्मक बदलावों की सराहना की। इसके साथ ही, संस्था द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष जेसी सुमित-स्नेहा खेमका एवं नवीन अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के अभिभावकों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। विशेष रूप से, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी सुमित-स्नेहा खेमका को भावपूर्ण विदाई दी गई, जिससे माहौल में स्नेह और कृतज्ञता की मधुर ध्वनि गूंज उठी।


नारी दिवस के अवसर पर, जेसीआई बरपेटा रोड के सभी सदस्यों की माताओं को उपहार प्रदान किए गए, जिससे आयोजन और अधिक भावनात्मक एवं विशेष बन गया। इसके अतिरिक्त, संस्थापक अध्यक्ष जेसी अमित धिरासरिया द्वारा मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह में उल्लास और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जेसी मुस्कान अग्रवाल एवं जेसी ममता बांठिया ने किया, जबकि सचिव जेसी आयुषी केडिया ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। अंत में, सामूहिक राष्ट्रगान के साथ यह भव्य समारोह संपन्न हुआ। इस सफल आयोजन को जेसीआई बरपेटा रोड के समर्पित सदस्यों ने अपने अथक प्रयासों से ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें