पूजा माहेश्वरी
नगांव। समग्र देश के साथ नगांव मे भी कलयुग के अवतारी, हारे के सहारे बाबा श्री श्याम का फाल्गुन उत्सव मनाया जा रहा है। श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान मे फाल्गुन उत्सव के उपलक्ष्य मे दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत सोमवार को पहले दिन श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन ढाकापट्टी श्री राणी सती जी मंदिर से अपराह्न चार बजे से किया गया। श्री श्याम निशान यात्रा मे बाबा श्री श्याम एक पालकी मे सवार थे और भक्त पालकी को अपने कंधे पर लेकर आगे आगे चल रहे थे। श्री श्याम निशान यात्रा मे महिला-पुरुष व युवक गण सभी अपने अपने-आप गणावेश मे हाथो मे बाबा का रंग बिरंगे निशान लिए पालकी के आगे पिछे चल रहे थे। श्री श्याम बाबा के स्वागत मे गाजे बाजे और डीजे पर भजन बज रहे थे। श्री श्याम निशान यात्रा मे भक्तगण नाचते झुमते सांय 6.30 बजे खुटिकटीया स्थित श्री श्याम धाम मंदिर पहुंचे। श्री श्याम नाम के जयकारो से मंदिर परिसर गुंज उठा। श्री श्याम निशान यात्रा ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री श्याम धाम पहुंची थी। सांय आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य मे श्री श्याम धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है और बाबा श्रृंगार भी कोलकोता से मंगाये गये फुलो से किया गया है। फाल्गुन महोत्सव के दुसरे दिन भजनो का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे आमंत्रित कलाकार आकृत मिश्रा और राज रस्तोगी भजनो की श्रृखंला प्रस्तुत करेंगे। श्याम रसोई के अतिरिक्त छप्पन भोग का वितरण होगा और ईत्र वर्षा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें