मोरान में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 11-12 अप्रैल को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मोरान में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 11-12 अप्रैल को


 मोरान से पवन मोर


मोरान संगीतमय सुंदरकांड परिवार और श्री राधाकृष्ण विवाह भवन समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय आयोजन आगामी 11 और 12 अप्रैल को किया जायेगा।आगामी 11 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से श्री राधाकृष्ण विवाह भवन और मिलन मंदिर परिसर से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गायन बायन, रंगारंग झांकियां, और भजनों का समावेश किया जा रहा है।शोभायात्रा नगर परिक्रमा के बाद पुनः मंदिर में आकर विराम लेगी।  द्वितीय चरण में संध्या 5.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक विवाह भवन परिसर में निर्मित पंडाल में भजनामृत संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा, अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी और आरती, पुष्पांजलि तथा प्रसाद के साथ प्रथम दिवस आयोजन को विराम दिया जाएगा।


दूसरे दिन 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे उपरांत मंदिर प्रांगण स्थित प्राणप्रतिष्ठित बालाजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाएगी। 10.30 बजे उपरांत ज्योत जगाते हुए आरती पुष्पांजलि की जाएगी और फिर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद महिलाओं के नेतृत्व में 11 बार संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। और फिर इस चरण को विराम दिया जाएगा।   अगले चरण में अपराह्न ठीक 4.30 बजे से पंडाल परिसर में बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी तथा भजनों से बाबा का आह्वान किया जाएगा। इसकी अगली कड़ी में कुछ अभिनंदन की औपचारिकता तथा विशेष अभिनंदन का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।  फिर मोरान संगीतमय सुंदरकांड परिवार द्वारा झांकियों के साथ बाबा का जन्मोत्सव भजनों की रासगंगा के साथ मनाया जाएगा।  फिर लगभग रात्रि 6.45 बजे से देर रात प्रभु इच्छा तक कोलकता से आमंत्रित कलाकार भजन गायक - राहुल कश्यप और नेहा गुप्ता की जोड़ी तथा कोलकता की इवेंट टीम बंटी तमसा डांसर ग्रुप द्वारा भजनों और नृत्य नाटिका का भक्तिमय प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इस दरम्यान फूलों की होली भी होगी, बधाईयां भी बंटेगी और मस्तियां भी होगी। रात्रि 9.15 उपरांत सभी भक्तजनों के लिए भंडारा का प्रसाद प्रारंभ किया जाएगा।


मोरान संगीतमय सुंदरकांड परिवार के अध्यक्ष सुशील बेड़ीया, सचिव अशोक बेड़ीया, कार्यक्रम संयोजक प्रवीण पोद्दार, मनोज बेड़िया, संजय अग्रवाल, मनीष बेड़ीया तथा कार्यक्रम सलाहकार बिनोद अग्रवाल, विजय मोर, छगनलाल मारोदिया, बिरेन अग्रवाल और पवन मोर ने इस आयोजन में सभी के सहयोग की कामना करते हुए अपील की है।इस आयोजन में अन्य सहयोगी संस्थाओं के रूप में - मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, श्री राधाकृष्ण भजन मंडली, मां शक्ति आराधना समिति, मारवाड़ी महिला भजन मंडली, श्रीबालाजी भक्त मंडल, श्री श्याम भक्त मंडल, श्री रामदेव बाबा सेवा समिति, श्री साईं सेवा समिति इत्यादि भी इस आयोजन में सहभागिता निभा रही है। इस आशय की जानकारी समिति प्रचार प्रभारी पवन मोर ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें