शिलांग से सुशील दाधीच
शिलांग दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित णमोकार जाप का आयोजन सफ़लता पुर्वक सम्पन्न हुआ इस दौरान मंदिर के पंडित संजय जैन के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ णमोकार की महिमा का गुणगान करते हुए शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर शिलांग के धानखेती इलाके में स्थित श्री जैन मंदिर परिसर में नौ अप्रैल को सुबह महिलाओं और पुरुषों के द्वारा सुबह 8 बजकर 1 मिनट से लेकर 9 बजकर 36 मिनट तक लगातार मंत्र जाप किया गया ।
दुनिया के 108 देशों में एक साथ सुबह 8 बजकर एक मिनट पर नवकार (णमोकार) मंत्र का जाप शुरू किया गया जो और यह 9 बजकर 36 मिनट तक णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। जानकारी के अनुसार श्रीमती जुली जैन ने बताया कि इस दिन भारतवर्ष के जैन मंदिरों में एक साथ णमोकार महामंत्र का अखंड जाप किया गया । विश्व शांति और वसुधैव कुटंबकम की भावना को ध्यान में रख कर यह आयोजन किया जाता है और एक साथ किया गया इस महामंत्र के जाप से संसार में एक सकारात्मक ऊर्जा तरंगों से संसार के मंडल में एक औरा का निर्माण हेागा। प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विज्ञान भवन नई दिल्ली में नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम से शामिल हुए। नवकार महामंत्र दिवस का वैश्विक स्तर पर होने वाला यह आयोजन केवल एक आध्यात्मिक समागम ही नहीं, बल्कि जीतो संगठन और जैन समाज के लिए बहुत गौरव का क्षण माना जा रहा है।
शिलांग जैन समाज की गौरवशाली जनहितकारी श्रीमती जुली जैन सहित समाज की मातृशक्ति ने इस आयोजन को भव्यता से सफल बनाने का प्रयास रंग लाया है और इस धर्म की गंगा मे समाज के काफी महिलाओं और पुरुषों ने डुबकी लगाकर आयोजन को सफल बनाया है इस अवसर पर शिलांग के जैन समाज के सभी पुरुषों में महावीर पहाड़िया, गोवर्धन पहाड़िया, प्रकाश पाटनी, विनोद पांड्या, सरोज जैन , कमल सरावगी सुबोध सरावगी सहित सुलोचना पांड्या, सरला पाटनी, मंजु सेठी,सीमा सरावगी, माया पहाड़िया सहित समाज की काफी महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर पधारे हुए सभी समाज बंधुओं को जुली जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें