रोहा में श्रीहनुमान जन्मोत्सव कलश यात्रा शुक्रवार को, जलाभिषेक 12अप्रैल शनिवार को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा में श्रीहनुमान जन्मोत्सव कलश यात्रा शुक्रवार को, जलाभिषेक 12अप्रैल शनिवार को

 


रोहा से सोयल खेतान


रोहा। श्रीराम भक्त वीर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा शुक्रवार के निकलेगी और शनिवार को वीर बजरंगबली जलाभिषेक के 4दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ होगा। 


रोहा स्थित श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला समिति के सौजन्य से श्रीराम भक्त, संकटमोचन,पवनपुत्र श्रीवीर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी जोरशोर से कि जा रही है।


हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 11अप्रैल को अपराह्न 3बजे से रोहा पुरानीचारिआली स्थित कलंग नदी छठ पुजा घाट से ठाकुरबाडी प्रांगण तक रंगारंग कलश यात्रा(शुभायात्रा) निकलेगी और चैत सुदी पूर्णिमा 12अप्रैल को चैत सूदी पूर्णिमा पर प्रात:ठाकुरबाडी प्रांगण में पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ वीर हनुमान की पूजा अर्चना,जलाभिषेक के पस्चात 4 दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा।हनुमान जन्मोत्सव तैयारी लगभग पुरी कर ली गयी है। जलाभिषेक के पस्चात सीगरी प्रसाद और श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सांय को भजन कीर्तन कार्यक्रम और 14अप्रैल को दोपहर 1बजे से ठाकुरबाडी प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ कर श्रीहुनमान जन्मोत्सव के चतुर्थ एवं अंतिम दिन 15अप्रैल को अखंड रामायण पाठ संपूर्ण होगी और मंदिर में सिगरी प्रसाद (भंडारे)का आयोजन होगा एवं रात्री में भजन कीर्तन के साथ संकटमोचन वीर बजरंगबली को गजरा अर्पित कर 4 दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव समापन किया जायेगा।साथ ही श्रीहनुमान जन्मोत्सव के द्वितीय दिन अपराह्न 3बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का विशेष कार्यक्रम होगा और हनुमान जन्मोत्सव पर चलंत (इलेक्ट्रॉनिक) झांकीयां होगी श्री हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आकर्षण ।श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला समिति ने सभी श्रद्धालुओं की उपस्थिति कि कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें