कलश यात्रा मे जय श्रीराम के नारो से गुंजायमान हुआ नगांव - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

कलश यात्रा मे जय श्रीराम के नारो से गुंजायमान हुआ नगांव

 


पूजा माहेश्वरी  

चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ शनिवार से 

नगांव। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में वृहस्पतिवार को श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर से धिंग रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर तक एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। उल्लेखनीय है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति, नगांव के तत्वाधान में आगामी 12अप्रैल से 15 अप्रैल तक चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव एंव विराट मेले का आयोजन गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी किया जा रहा है। चार दिवसीय मूल कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार से होगा। इससे पूर्व वृहस्पतिवार को कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस क्रम मे ब्रह्मपुत्र नद का जल सिलघाट से लाकर श्री कृष्णश्रम शिव मंदिर मे रखा गया। तत्पश्चात कलशो में जल भरकर कलश यात्रा नेहरू वाली स्थिति श्री कृष्णश्रम शिव मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर श्री हनुमान मंदिर तक निकाली गई। इससे पूर्व नेहरू वाली स्थित श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर में कलशो की विधिवत पूजा अर्चना समिति के सचिव राजेन्द्र प्रसाद मुंदडा मुख्य यजमान के तौर पर करवाई। पूजा के बाद आरती की गई। बाद मे कलश यात्रा आरंभ हुई। सबसे आगे श्रीराम दरबार की सजीव झाँकी चल रही थी। उसके पिछे राम नाम की धुन बजाये बैंड पार्टी और महिला, पुरुष अपने गणावेश मे कलश लेकर चल रहे थे। इस समय श्रीराम नाम के उद्दघोष से शहर गुंजायमान हो रहा था। कलश यत्रा मंदिर पहुचने पर पंडित प्रह्लाद राय दाधिच व अनिल दाधिच ने आरती कर अगवानी की। इसी जल, दूध, दही, शहद, शक्कर एवं अन्य सामग्रियों से बाबा के विग्रह का महाभिषेक कर पंचामृत का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। प्रचार विभाग के मुकेश पोद्दार व महेश भजनका ने बताया की शनिवार से श्री हनुमान जन्मोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम आरंभ होकर बुधवार को हवन व इश वंदना के साथ समारोह का समापन होगा। मंदिर परिसर तथा श्री हनुमान जी के विग्रह का विशेष रुप से फूलों से श्रृंगार किया जा रहा है।


श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के संयुक्त सचिव पवन कुमार आलमपुरिया ने बताया कि फुलो के अतिरिक्त मौली धागा (लाल धागा) से विशेष श्रृंगार होगा जो भक्तो के लिए आकर्षण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें