तेजपुर। मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर शाखा एवं तेजपुर जागृति शाखा के संयुक्त आतिथ्य में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की दो दिवसीय 17वीं कार्यकारिणी की पहली बैठक तेजपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन में 75 से अधिक प्रांतीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा की बहनों और सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर शाखा से हाल ही में प्रांतीय कार्यकारिणी में शामिल हुए सदस्य अरुण बाहेती ने प्रारंभ से ही सारा कार्यभार संभाला। निवर्तमान शाखा अध्यक्ष कामख्या पारीक, अध्यक्ष विष्णु महेश्वरी, शाखा मंत्री अमित भगेरिया, पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन, आनंद शर्मा, श्याम शर्मा, पंकज बेद, पंकज बुच्चा, सुलभ किल्ला सहित अनेक सदस्यों ने पूरी तत्परता से व्यवस्थाओं को संभालते हुए आयोजन को भव्य सफलता दिलाई।तेजपुर जागृति शाखा की ओर से कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व शाखा अध्यक्ष पूनम शर्मा पांडिया ने संभाली। उनके मार्गदर्शन में शाखा अध्यक्षा मधु जैन, सरिता तायल, रितिका पाटनी और शीतल सराफ ने सभा स्थल पर जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई।
उद्घाटन सत्र और स्वागत समारोह में बिंदिया गुप्ता , कविता जैन , निशा जोशी, रेशमा शर्मा, चंदा जैन, पिंकी सिंगला, मिनिता शर्मा, शीतल जाजोदिया, शर्मिला लोहिया, बिना अग्रवाल, रितु बाहेती और पायल अग्रवाल सहित अनेक सदस्याओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। अतिथियों का तिलक लगाकर तथा मोरपंखी ब्रोंज़ पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रितिका पाटनी ने मधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बना दिया। साथ ही तेजपुर जागृति शाखा की सदस्या रूबी बैंगानी जालान ने प्रांतीय संयुक्त मंत्री का दायित्व संभालकर शाखा का गौरव बढ़ाया।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री राज चौधरी ने दोनों आतिथ्य शाखाओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मंच की ओर से सम्मानपूर्वक मोमेंटो भेंट किया।
अंत में आयोजन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया गया तथा भविष्य में भी इसी जोश, उत्साह और एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें