सोयल खेतान (रोहा)
मारवाड़ी युवा मंच (मायूमं) रोहा शाखा की वर्ष 2025-26 के लिए नयी समिति गठन हुवी। मायूमं रोहा शाखा की वर्ष 2024-25 समिति का कार्यकाल संपूर्ण होने पर आज रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में सांय 7.30बजे से मायुमं रोहा शाखा के अध्यक्ष शिव शर्मा की अध्यक्षता में अनुष्टित सभा में सर्वसम्मति से राहुल पोद्दार को अध्यक्ष, राधा खेतान को उपाध्यक्ष, राजेश प्रजापत को सचिव,रमेश पारीक को कोषाध्यक्ष और प्रवीण प्रजापत को सह सचिव के तौर पर चयन कर वर्ष 2025-26के लिए मायूमं रोहा शाखा की नयी समिति गठन की गयी।
सभा में सलाहकार संदीप खेतान,प्रचार प्रसार के सोयल खेतान, सदस्य शक्ति सिंह,भाविक अग्रवाल, कार्तिक शर्मा उपस्थित थे।साथ ही नव नयी समिति ने बताया आगामी मई महिने के प्रथम सप्ताह में नयी समिति का शपथ ग्रहण समारोह अनुष्टित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें