पूजा माहेश्वरी
नगांव । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में विप्र फाउंडेशन के बैनर तले शहर की धर्मशाला पट्टी स्थित श्री हनुमान मंदिर के समीप एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन समाजसेवी और पंडित श्री शिवकुमार दाधीच और समाजसेवी श्री सज्जन गुजरानी द्वारा किया गया। इसके साथ ही मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा, नगांव राजस्थानी युवक संघ, मारवाङी युवा मंच नगांव शाखा, अग्रवाल सभा ,नगांव जिला माहेश्वरी सभा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, श्री श्याम सेवा समिति ,दाधीच परिषद, पारीक सभा, गौङ सभा, जय अम्बे सत्संग समिति, लायंस क्लब आफ नगांव ग्रेटर सहित बड़ी संख्या में समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से इस हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी अनिल शर्मा ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले का जवाब कड़ाई से दिया जाना चाहिए और इसमें शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी मारे गए पर्यटकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें