रमेेश मुन्दड़ा
होजाई। श्री रामनवमी के पावन अवसर पर लंका स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर भोग लगाते दिखे।
दोपहर 12:30 बजे पंडित विष्णु शास्त्री ने भगवान श्री राम दरबार की आरती की एवं प्रसाद लगाकर उपस्थित भक्तों को प्रसाद एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री मारवाड़ी पंचायत, लंका के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत, तनसुख अग्रवाल , ओम मोदी, श्रीमती बिना गोलागं, श्रीमती ममता शर्मा एवं अनेकों भक्तों ने इस अवसर पर भक्ति भाव से पूजा अर्चना में भाग लिया। वहीं, लंका बजरंग दल ने लंका हाईस्कूल खेल मैदान में धुमधाम से रामनवमी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया व धर्म सभा का आयोजन किया।
दूसरी तरफ होजाई में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः से ही लोग अपने घरों में एवं प्रतिष्ठानों में रामनवमी की पूजा अर्चना विद्वान पंडितों से करवा कर सुख, शांति व समृद्धि का ईश्वर से कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें