नगांव: दुर्गा मंदिर में नवरात्रा के नौ दिवसीय कार्यक्रम संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव: दुर्गा मंदिर में नवरात्रा के नौ दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

  


 पूजा माहेश्वरी 


नगांव । नवरात्र के पावन अवसर नगांव के श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर जय अंबे सत्संग समिति द्वारा नौ दिवसीय भजन कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। उक्त क्रम में नवरात्र के दौरान मां के तीन भव्य श्रृंगार कराए गए। नवरात्र में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रथम दिन से दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक समिति की सदस्याओं द्वारा रोजाना दुर्गा मंदिर प्रांगण में भजनों का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कांता भरतिया, यशोदा माहेश्वरी, मीना धाणीवाल, मंजू सोभासरिया, सुलोचना तोदी, डिंपल शर्मा,लता शोभासरिया, नीतू पोद्दार, नीता पोद्दार, उमा चौधरी, बबीता शर्मा, द्रौपदी शोभासरिया , तुलसी बंका, रचना बंका, उषा पोद्दार, लक्ष्मी विदासरिया, मंजू शर्मा, विमला शर्मा, हर्षदा सोलंकी, पूर्णिमा मोर, सहित समिति की सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़कर नौ दिन तक माता रानी के भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत महा सप्तमी को 5:15 बजे से महा आरती का विशेष आयोजन किया गया जिसमें एक सौ से भी अधिक महिलाओं ने हाथों में दीप लेकर माता की आरती की। महाअष्टमी के दिन श्रृंगार के पश्चात माता रानी को सवामणि का भोग लगाया गया एवं दोपहर 3:30 बजे से भजनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार व अरुण नागरका ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में स्थानीय भजन गायक कलाकार सुपन कुमार उपाध्याय, संजय पोद्दार,दीपिका वर्मा, स्नेहा शर्मा, सरंग खाटूवाला ने भजनों की प्रस्तुति दे कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसी दौरान 6 बजे माता को गजरा अर्पण किया गया जिसमें गजरा स्वीटी शर्मा एवं जेसिका शर्मा ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। तत्पश्चात समिति की सदस्यों ने नृत्य के माध्यम से माता को चुनङी अर्पित की एवं विशेष रूप से गरबा का आयोजन किया गया। 7 बजे की संध्या आरती के साथ विशेष भजन कार्यक्रम का समापन हुआ। समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी सदस्याओं, कलाकारों सहित सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापन किया है। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति की ओर प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें