लक्ष्मणगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय संत आचार्य किशोरदास जी महाराज द्वारा तराशे गए नगीने, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता बिनोद दाधीच को उनके सेवाभाव एवं दायित्वों के निर्वहन एवं निष्ठा को देखते हुए सीकर विकास मंच का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि इनके सकारात्मक सहयोग एवं प्रयासों से मंच में एक निखार आएगा। इनके उपाध्यक्ष बनने पर पंडित परमेश्वर गुरुकृपा, अखिल भारतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल इनाणींयाँ, पूर्व महामंत्री जीवानंद इनाणींयां, दाधीच समाज सीकर, नरेंद्र करेसिया, दिनेश त्रिवेदी, उमेश त्रिवेदी, प्रदीप दाधीच, विश्वनाथ शर्मा, महेश शर्मा, सुरेश शर्मा, सुशील दाधीच, (नरोदडा) शिलांग दाधीच परिषद, दाधीच नवयुवक मंडल, नरोदडा, दाधीच समाज सेवा समिति, लक्ष्मणगढ़, एवं समाज बंधुओं ने बधाई दी। उल्लेखनीय है कि विनोद इनाणीया अखिल भारतवर्षीय दाहीमा ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल इनाणीया के सुपुत्र है एवं सीकर जिला परिषद के सेवा निवृत अधिशासी अभियंता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें