अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शीतल सोमानी एवं प्रांतीय सचिव श्रीमती निशा काबरा का होजाई शाखा का दौरा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शीतल सोमानी एवं प्रांतीय सचिव श्रीमती निशा काबरा का होजाई शाखा का दौरा

 


रमेेश मुन्दड़ा 

होजाई। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शीतल सोमानी एवं प्रांतीय सचिव श्रीमती निशा काबरा ने अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत होजाई शाखा का शुक्रवार को दौरा किया। स्थानीय जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन के पहले तले के सभागार में होजाई शाखा की अध्यक्ष प्रियंका सरावगी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में प्रांतीय पदाधिकारी का असमिया फुलाम गमोछा व जापी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शाखा सचिव प्रियंका बेरीवाल ने शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। नारी शक्ति को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शीतल सोमानी ने कहा कि नारी शक्ति को और सशक्त करने हेतु हमें एकजुटता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। उन्होंनें कहा महिलाएं जिस भी संस्था से जुड़ती है उसे सशक्त कर देती हैं। नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति के नारे के साथ उन्होंने होजाई शाखा के कार्य की प्रशंशा की। प्रांतिय सचिव श्रीमती निशा काबरा ने कहा किसी भी संस्था में सदस्यों में एकजुटता, सामाजिक कार्य करने की इच्छा शक्ति ही संस्था को सुदृढ़ बनाती है। उन्होंने होजाई शाखा की सभी सदस्यों से अनुरोध किया की ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को संस्था से जोड़े व सबको साथ लेकर कार्य करें। वहीं, उन्होंने प्रांतीय समिती सशक्तिकरण की सहप्रमुख श्रीमती ज्योति सुरेखा के अथक प्रयास से रोहा में एक नई शाखा का गठन हुआ उसके लिए उनकी प्रशंसा की। इस दौरान शाखा अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका सरावगी ने प्रांतीय अध्यक्षा व सचिव को धन्यवाद देते हुए कहा आपने अपना बहुमूल्य समय निकालकर जो हमें मार्गदर्शन दिया है, उसके लिए हम आपके तहे दिल से आभारी है। उन्होंने कहा कि हम आपके बताइए मार्ग का अनुसरण करेंगे व संस्था को और आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे। सभा का संचालन मृदुल अग्रवाल एवं प्रतिभा राठी ने किया। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ। इस दौरान काफी संख्या में मातृशक्ति मौजूद थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें