गुवाहाटी। असम माध्यमिक शिक्षा परिषद (सेबा) द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा के आज घोषित नतीजों में हर बार की तरह इस बार भी नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा। इस वर्ष भी स्कूल के विद्यार्थियों ने पूर्व से और अधिक बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय की श्रेष्ठता बरकरार है। आज घोषित नतीजों में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रीना भौमिक ने बताया कि इस वर्ष आयोजित एचएसएलसी परीक्षा में 86 विद्यार्थी बैठे थे और सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। इनमें से 39 को डिस्टिंक्शन व 39 को स्टार मार्क्स मिले हैं, जबकि अलग-अलग विषयों में विद्यार्थियों में कुल 368 लेटर अंक हासिल किए। चार विद्यार्थियों ने उच्च गणित में 100 में से 100 अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। वहीं 569 अंक हासिल कर प्रियम कुमार यादव स्कूल के टापर, 569 अंक हासिल कर गौरव चौधरी द्वितीय तथा 558 569 अंक हासिल कर सचिन कुमार सिंह स्कूल के तीसरे स्थान पर रहे।
श्रीमती भौमिक ने आज घोषित नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष राज्य भर में जो सफलता का प्रतिशत रहा है, उसकी तुलना में शिशु निकेतन के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत बरकरार रखने में कामयाब रहे। यही नहीं पिछ्ले कई वर्षो से विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों के अलावा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। वहीं विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला ने भी बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें