गुवाहाटी। वनवंधु परिषद गुवाहाटी महिला समिति की वार्षिक साधारण सभा नगर के एक होटल में आयोजितकी गई। ।सभा का प्रारम्भ ब्रह्मनाद के साथ किया गया। अध्यक्ष वन्दना बगडिया की माताजी एवं पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए 26 हिन्दू भाइयों की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी।अध्यक्ष वंदना बगडिया ने सर्वप्रथम सभा में उपस्थित सभी बहनों का सम्मान किया एवं अपने स्वागत भाषण से सभा का शुभारम्भ किया। सचिव किरण खेतान ने वर्ष 2024-25 की सम्पूर्ण रिपोर्ट का विवरण प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अंजू महेश्वरी ने भी पूरे वर्ष की वित्तीय लेखा-जोखा सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया।सभी प्रभारी वनयात्रा प्रभारी,सेवापात्र प्रभारी,संक्रान्ति प्रभारी,प्रदर्शनी प्रभारी,आचार्य डिजिटल प्रभारी एवं मिडिया प्रभारी ने भी अपनी अपनी सालाना रिपोर्ट पढ कर सुनायी।तत्पश्चात् 2025-27की नयी कार्यकारिणी समिति का स्वागत एवं परिचय कराया गया।अध्यक्ष वंदना बगड़िया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष चंदाअग्रवाल का गमछा पहनाकर एवं महिला समिति के अध्यक्ष का बैच लगाकर सम्मानित किया ।सचिव ने भी नवनिर्वाचित सचिव बर्षा गाडोदिया को गमछा पहनाकर एवं सचिव का बैच लगाकर सम्मानित किया। अंजूला सरावगी को कोषाध्यक्ष का भार सौंपा गया।सभी नव निर्वाचित टीम के बाकी सदस्यों का भी परिचय करा कर काम की जिम्मेदारी सौंपी गयी ।निवर्तमान अध्यक्ष वंदना बगड़िया ने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिये संस्था की सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं नयी टीम कोअपनी जिम्मेदारी बढ चढकर निभाने के लिये प्रोत्साहित किया ।सभी सदस्यों ने तालियों की गडगडाहट से नयी टीम का स्वागत किया एवं उनके कार्यकाल में हर तरह के कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने का समर्थन किया ।वर्तमान सचिव वर्षा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं नयी टीम के साथ सुचारु रूप से संस्था के कार्यों को आगे बढाने की जिम्मेदारी ली।उत्तर पूर्वोत्तर की जोनल अध्यक्ष ललितजी जैन ने भी नव निर्वाचित टीम का स्वागत करते हुए आगे होने वाले राष्ट्रीय और जोनल कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी सबको दी ।3-4सितम्बर को जमशेदपुर में होने वाली जोनल सभा की जानकारी दी ।अंत में सचिव ने सबको धन्यवाद दिया और शान्ति पाठ के बाद सभा का समापन किया गया। मिडिया प्रभारी बिमला बजाज ने बताया कि हमारी संस्था वनवासी बच्चों के लिये उत्तर पूर्वी गावों में 7000से भी ज्यादा एकल विद्यालयों का संचालन करती आ रही है जहां बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के साथ साथ स्वावलंबी भी बनाया जाता है ।तत्पश्चात् सभी बहनों ने लाजवाब स्वादिष्ट हाई टी का आनंद लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें