गुवाहाटी। विप्र फाउण्डेशन असम जोन-8 गुवाहाटी चेप्टर तथा महिला प्रकोष्ठ गुवाहाटी ने नगर के भूतनाथ स्थित प्राचीन पाताल भैरवी मंदिर में जूना अखाड़े के महंत बाबा कन्हैयापुरी जी महाराज के करकमलों से अक्षय तृतीया और परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान परशुरामजी की मूर्ति के आगे हवन,पूजन तथा अर्चना कर हम सबके आराध्य देव परशुराम जी से सबके लिए आरोग्य एवं सुखी जीवन की कामना की। इस हवन पूजन में विप्र फाउण्डेशन की प्रदेशाध्यक्ष मंजुलता शर्मा, गुवाहाटी चेप्टर अध्यक्ष शिवकुमार पारीक,महामंत्री प्रभात शर्मा, प्रांतीय सचिव आकाश शर्मा, दैनिक पूर्वोदय के वरिष्ठ संपादक रविशंकर रवि,कार्यकारी संपादक राजकुमार शर्मा, लोकगायक बद्रीव्यास, इंद्रसिंह राजपुरोहित, चेप्टर कार्यकारिणी सदस्य जय सोती,विजय सोती, रोहित खंडेलवाल, नीलेश माथुर,बसंत हाथीमुरिया, मुन्ना अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ गुवाहाटी चेप्टर संगठन महामंत्री निशा पारीक, सचिव रंजना पारीक तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।इस पूजन अर्चन की व्यवस्था बाबा के सेवक मोंटू दा ने की तथा विप्र फाउण्डेशन के साथ सबने मिलकर भगवान परशुराम जी से आशीर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें