मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष बने अजीत शर्मा तथा महिला शाखा की अध्यक्ष बनी श्रीमती संतोष शर्मा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष बने अजीत शर्मा तथा महिला शाखा की अध्यक्ष बनी श्रीमती संतोष शर्मा


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के आगामी सत्र 2025- 27 के लिए अजीत शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी विनोद लोहिया ने घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था जो वैध पाया गया।नामांकन वापस लेने का समय 12 अप्रैल 2025 को 5:30 बजे तक था। इस अवधि में कोई दूसरा नामांकन नहीं आने के कारण अजीत शर्मा को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा के सत्र 2025 -27 के लिए वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी सरोज मित्तल ने बताया कि नामांकन दाखिल के अंतिम समय तक संतोष शर्मा के अलावा अन्य कोई नामांकन नहीं आने के कारण संतोष शर्मा को विजय घोषित कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें