बेलतला में हरि ओम् स्माइल्स व लायंस अर्पण ने किया सम्मान
गुवाहाटी। हरि ओम् स्माइल्स और लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण की ओर से अंगदान जागरूकता अभियान चला रहे सोलो बाइक राइडर पीएस रंधावा का गुवाहाटी पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री रंधावा देहरादून से ऑल इंडिया सोलो राइड पर निकले हुए हैं और पूरे देश में अंगदान का संदेश जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
इस अवसर पर उन्हें टोकन ऑफ लव स्वरूप एक विशेष भेंट देकर सम्मानित किया गया। बेलतला गुरुद्वारे में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने अंगदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और समाज से इस पुनीत कार्य में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा, अंगदान एक महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने का संकल्प लें, ताकि किसी और को जीवनदान मिल सके।
सम्मान समारोह में निशा गुप्ता और पायल भरतिया ने पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर श्री रंधावा का से स्वागत किया। लायंस क्लब की ओर से बताया गया कि सेवा ही परम धर्म है और यह आयोजन उसी भावना का प्रतीक है। इस सम्मान समारोह में हरि ओम स्माइल्स से अरुण गुप्ता, रीतू जिंदल तथा वंशिका गुप्ता और लायंस अर्पण की अध्यक्ष संगीता राशिवासिया, सचिव लीला लाहोटी, रितु सिकरिया तथा साधना छावछरिया उपस्थिति रही। हरि ओम् स्माइल्स की ओर से श्रीमती निशा गुप्ता और रीतू जिंदल ने कहा कि आप सभी जानते हैं, हमारी पूज्य गुरु मां मोनिका सिंघल की प्रेरणा से एक राष्ट्रव्यापी मुहिम-‘कृतम अंग प्रदान करना’ कार्य चल रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है उन लोगों को नया जीवन देना, जो किसी शारीरिक अक्षमता के कारण जीवन से निराश हो चुके हैं। हम उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं। समाज, सेवा और संस्कार उनके साथ हैं। इस प्रेरणादायक आयोजन ने न सिर्फ अंगदान के महत्व को उजागर किया, बल्कि समाज को सेवा और संवेदनशीलता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें