पुप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष का पश्चिम गुवाहाटी बिहु सम्मेलन ने किया सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पुप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष का पश्चिम गुवाहाटी बिहु सम्मेलन ने किया सम्मान

 


गुवाहाटी। महानगर के सोनाराम फिल्ड में दशकों से आयोजित होते आ रहे पश्चिम गुवाहाटी बिहु सम्मेलन में दिनांक 14 अप्रैल को झंडातोलन एवं स्मृति तर्पण के साथ विधिवत बिहु सम्मेलनी की गतिविधियां आरम्भ हुई। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में बहु संख्या में समाज बंधुओं ने अंश ग्रहण कर नूतन वर्ष मनाया तथा रंगाली बिहु की शुभेच्छाऔं का आदान-प्रदान करते हुए सभी के मंगल की कामना की। इसके बाद सभी ने मानुह बिहु मनाते हुए सोनाराम फिल्ड में पश्चिम गुवाहाटी बिहु सम्मेलन द्वारा अनुष्ठीत बिहु सम्मेलनी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसीएस अधिकारी राहुल दास की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा का फुलाम गौमछा, झांपी, होराई तथा मानपत्र देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने असमिया संस्कृति के साथ समन्वयक एवं संवर्धन के रूप में मारवाड़ी समाज के जुड़ाव की बातें रखते हुए बिहु एवं नुतन वर्ष की शुभैच्छायें दी। इस दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्यालय विनोद कुमार लोहिया, प्रांतीय महामंत्री रमेश कुमार चांडक, प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज काला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, प्रांतीय संयोजक विवेक सांगानेरिया एवं श्रीमती संतोष शर्मा एवं गुवाहाटी महिला शाखा की सदस्योंओ के अलावा माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी की गरिमामई उपस्थिति रही। सभी ने सामुहिक रात्रि भोज का आनंद उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें