पूजा माहेश्वरी
जन्मोत्सव के चतुर्थ दिन अजीत मनोज के भजन कार्यक्रम मे झुमे उठे लोग
नगांव। चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह का श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वधान मे हवन और ईश वंदना के साथ बुधवार को यहां समापन हुआ। स्व सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन मे बुधवार को श्री पवन पुत्र हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना पंडित प्रह्लाद दाधिच के सानिध्य मे संपन्न हुई । श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के सचिव राजेंद्र प्रसाद मुंदङा ने सपत्नीक पूजा विधि संपन्न करवाई। तत्पश्चात हवन संपन्न हुआ जिसमे भक्तो ने उपस्थित होकर श्रद्धा की हाजरी लगाई और सुख शांति के लिए आयोजित हवन मे आहुति प्रदान की। इस समय समिति केअध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी, उपाध्यक्ष रतन जाजोदिया, पवन कुमार गाड़ोदिया, संयुक्त सचिव अजित माहेश्वरी, उप सचिव अजय मित्तल , शिव चरण पोद्दार, प्रसाद विभाग के संयोजक जगदीश प्रसाद धूत ,उप संयोजक नितिन मुंदङा, मेला बाजार के संयोजक मुकेश पोद्दार व अन्य सदस्य विनोद कुमार धूत, महेश गाङोदिया , , टिंकू सिन्हा, कैलाश मुंदङा, जुगल किशोर धूत ,विनोद मुंदङा के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज्यादातर भक्त सपत्नीक नजर आए। पंडितो के मंत्रोच्चारण के बीच हवन विधि संपन्न हुई व आरती से पूर्व पूर्णाहुति मे भक्तो ने सामूहिक रूप से भाग लिया और जय श्रीराम, जय हनुमान के नारो से आयोजन स्थल भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात भंडारे मे लोगो ने कतारबद्ध प्रसाद ग्रहण किया। समिति के संयुक्त सचिव व प्रचार विभाग के संयोजक अजित माहेश्वरी ने बताया कि भंडारे मे विभिन्न समुदाय के लोगो को मिलाकर काफी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया । इससे पहले श्री हनुमान जन्मोत्सव के चतुर्थ व अंतिम दिन भी लोगो का समागम रहा। चतुर्थ दिन मंगलवार को कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जो कार्यक्रम संपन्न हुए उनमे वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के राहुल कुमार के निर्देशन मे नृत्यनाटिका का प्रदर्शन ने लोगो को पंडाल मे जमाये रखा। बाद मे देवघर से आमंत्रित गायक अजीत -- मनोज की जोङी द्वारा प्रस्तुत भजनों मे लोगो को झुमाते देखा गया और एक से बढ़कर एक शानदार भजनो की प्रस्तुती पर माहौल को भक्तिमय कर दिया। चार दिवसीय कार्यक्रम का संचालन संजय पोद्दार, सुनील आलमपुरिया, सारंग खाटुवाला व अजित माहेश्वरी ने बारी बारी से किया। रात्रि जागरण मे पवन शर्मा एंड पार्टी के अतिरिक्त यश झंवर, ने भजनो की प्रस्तुती दी । सभी अतिथि कलाकारो का समिति की तरफ से फुलाम गोमछा से सम्मान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें