बंगाईगांव में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दौरान आस्था के रंग एवं भक्ति में डूबा शहर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बंगाईगांव में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दौरान आस्था के रंग एवं भक्ति में डूबा शहर

 

बंगाईगांव: श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में श्री राम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रथम दिन 10 अप्रैल को श्री राम मंदिर, बड़ा बाजार के प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। 11 अप्रैल को संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं छप्पन भोग अर्पण किया गया। कार्यक्रम के तृतीय और अंतिम दिन 12 अप्रैल को बाबा का अभिषेक, पूजन एवं हवन किया गया। तत्पश्चात बाबा को सवामणी का महाभोग लगाया गया एवं पवन पुत्र की महा आरती उतारी गई जिसमें सैकड़ो भक्तों ने हिस्सा लिया। इसी दिन श्री हनुमान जी की एक विशाल शोभायात्रा विभिन्न झांकियां, नाम कीर्तन एवं भजन मंडलियों सहित बाबा की जय जयकार करते हुए श्री राम मंदिर बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बंगाईगांव रोलर फ्लावर मिल में प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। 









शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित हुए तथा बाबा की जय जयकार करते हुए हाथ में केसरिया ध्वज के साथ आगे बढ़ रहे थे मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था की पूरा शहर बालाजी के रंग एवं भक्ति में सरोवर हो गया हो। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न लोगों एवं संगठनों ने भक्तों के लिए पेयजल, शरबत, ठंडाई, आइसक्रीम आदि चीजों से सेवा दे रहे थे जिनमें श्री सालासर सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ी सम्मेलन एवं महिला शाखा, मारवाड़ी युवा मंच तथा जागृति शाखा आदि प्रमुख थे। उस समय वृहंगम दृश्य देखने को मिला जब रास्ते में भक्तों पर फूलों की अमृत वर्षा की। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो बरसाने में फूलों की होली खेली जा रही हो। शनिवार को शांय में तेरापंथ भवन में सवामणी महाप्रसाद का सामूहिक भोजन का कार्यक्रम था जिसमें हजारों भक्तों ने एक साथ पंगत में बैठकर बाबा का महा प्रसाद ग्रहण किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से बंगाईगांव के सभी समाज बंधुओ एवं भक्तों को कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।


दूसरी तरफ शहर के विभिन्न मंदिरों विशेषकर बो ओ सी गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पवन पुत्र बालाजी का जन्मोत्सव पूरे उमंग के साथ मनाया गया जिसके अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा पूजन, अखंड रामायण पाठ, महा आरती, कीर्तन जागरण, अभिषेक, हवन यज्ञ, बाबा के महा प्रसाद का भोग एवं वितरण आदि शामिल है। इसी मंदिर में बुधवार को बालाजी महिला मंडल द्वारा सफलतापूर्वक नृत्य नाटिका के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का विशेष आयोजन किया गया था। श्री हनुमान मंदिर समिति की ओर से सभी भक्तों को कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें