गुवाहाटी। पूर्वोत्तर की सबसे अधिक सदस्यों वाली सम्मेलन की शाखा मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा काफी पुरानी शाखा मानी जाती है। बृहद मारवाड़ी समाज को होली और दिवाली प्रीति सम्मेलन के जरिए एक मंच पर लाकर भाईचारे का संदेश देने के लिए गुवाहाटी शाखा पूरे पूर्वोत्तर में जानी जाती है। इस शाखा का अध्यक्ष बनना अपने आप में एक गौरव की बात है। सत्र 2025 -27 के लिए चुनाव अधिकारी रमेश चांडक ने शंकर बिडला को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया है। चुनाव अधिकारी श्री चांडक ने बताया कि शंकर बिडला के अलावा अन्य कोई सदस्य का नामांकन पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण तथा उनका नामांकन वैद्य पाए जाने के कारण उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया है। शंकर बिडला का यह गुवाहाटी शाखा में दूसरा कार्यकाल है। अपने पहले कार्यकाल में इन्होंने कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कर शाखा का परचम लहराया था। उपलब्धियां के हिसाब से उनका गत कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उनकी कर्मठ कार्य कुशलता के चलते गुवाहाटी शाखा के सदस्यों ने पुनः इनको अध्यक्ष बनने के लिए समर्थन दिया है।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें