गुवाहाटी। असम के बोकाखाट के निवासी निशांत जालान (38) सुपुत्र स्व. रेखा देवी-पवन कुमार जालान ने अपने मरणोपरांत नेत्रदान कर समाज के लिए उदाहरण पेश किया है। आप को बता दे कि निशांत लंबे समय से लाइलाज बीमारी से जूझ रहे थे और 23 अप्रैल 2025 सुबह 6 बजे उन्होंने अपने प्राण त्यागे। इस नेक कार्य को जोरहाट से आए डॉक्टरो की टीम ने बोकाखाट और गुवाहाटी मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की मौजुदगी में सफल किया। इस संदेश में हमारे संवाददाता से बात करते हुए निशांत के अग्रज और समाज सेवी नितिन जालान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके छोटे भाई की आंखें किसी के काम आएंगी। आप को बता दे कि निशांत अपने पीछे पत्नी सोनू जालान और दो बच्चे, पुत्री साढ़े चार साल और पुत्र ढाई साल छोड़ गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें