गुवाहाटी। मारवाड़ी महिला एकता मंच ने अपने शपथ विधी ग्रहण समारोह2025-2028 का आयोजन किया।इसका आयोजन समिति ने फैंसीबाजार मे श्रद्धांजली कॉम्प्लेक्स स्थित मारवाड़ी सम्मलेन गुवाहाटी शाखा के कार्यालय में किया।इस अवसर पर अध्यक्ष सरोज मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्योंओ का सम्मान किया। कोषाध्यक्ष अंजु हवेलिया ने पिछले तीन साल का आय व्यय का व्योरा दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद की शपथ संस्थापक अध्यक्ष वन्दना सोमानी द्वारा सरोज मित्तल को दिलाई गयी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरोज मित्तल ने उपाध्यक्ष मंजु पाटनी ,मंत्री सारदा केडिया, सह मंत्री सीमा सोनी, कोषाध्यक्ष रुपा गगङ, सह कोषाध्यक्ष अंजु हवेलिया को शपथ पाठ करवाया गया, साथ ही कार्यकारिणी सदस्योंओ को भी शपथ दिलाई गई।संरक्षक सरला काबरा तथा सांस्कृतिक मंत्री पार्वती बिडला,कोमल गुप्ता ओर सुनीता अग्रवाल के अलावा वन्दना बिहानी, आशा सरावगी, जानकी चांडक, रंजु चांडक, रंजना सारडा, निर्मला गोयल, निर्मला जाॅगीङ, सरिता भीमसरिया, इन्द्रा घोडावत, अमिता अग्रवाल, सुमित्रा सोढानी, किरण मालु, मंजु मुरारका, सुमित्रा काबरा,ललीता अग्रवाल उपस्थितथी। इसकी जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें