सोयल खेतान, रोहा
रोहा युवक संघ ने 24वें रंगाली बिहु उत्सव के उपलक्ष्य में कौशिक कंकन देवरी,अभिक मुदै को दिवंगत रमेश वरुबा स्मृति शिक्षा ज्योति पुरस्कार 2025,रोहा महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष गुनहास बोरा,अकनमानी बोरा को दिवंगत हरेंद्र नाथ बोरा स्मृति जीवन साधना पुरस्कार 2025 और मनोज कोंवर को दिवंगत विनंद चंद्र नाथ स्मृति रहीयाल कृषक पुरस्कार 2025 पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार प्रदान में रोहा युवक संघ के सदस्य सदस्या उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें