सोयल खेतान, रोहा
रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में वर्ष 2025-26शिक्षा वर्ष के लिए छात्र भारती चुनाव संपन्न हुवा।
रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में प्रथम बार के लिए छह पदों के लिए 36 प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंद्विता किया। निकेतन के प्राय 350 विद्यार्थीयों वेलेट पेपर के जरिए मतदान किया। निकेतन के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार दास ने बताया की विद्यार्थी अवस्था से ही मताधिकार प्रयोग करने के बारे में अवगत करने के उद्देश्य से चुनाव का आयोजन किया गया है और रविवार को मतगणना होगी और सोमवार को चुनाव रिज्लर्ट की घोषणा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें