स्थान: श्री राधाकृष्ण विवाह भवन, मोरान ,समय: संध्या 5:31 बजे
मोरान। मोरानहाट शाखा द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में द्विवार्षिक समारोह (सत्र 2023-25) एवं नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह (सत्र 2025-27) का आयोजन दिनांक 21 मई 2025, बुधवार को संध्या 5:31 बजे से श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर, मोरान में किया जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुन भरतिया, नव-निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद अग्रवाल को नेतृत्व का हस्तांतरण करेंगे। साथ ही, पूर्व सत्र के विशिष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित कर विशिष्ट पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
समारोह के अंतर्गत हाल ही में संपन्न मेट्रिक तथा हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से सफल हुए विद्यार्थियों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज की एक विशिष्ट मातृशक्ति का विशेष अभिनंदन भी प्रस्तावित है।
इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाशजी काबरा उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद लोहिया, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मनोज काला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. महेश जैन, मंडलीय उपाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल पोद्दार एवं श्री रूपचंद करनानी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री बीरेन अग्रवाल तथा मंडलीय कार्यशाला संयोजक बिमल अग्रवाल अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे। इसके अतिरिक्त आस-पास की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।
शाखा के सचिव छगनलाल माड़ोदिया एवं कोषाध्यक्ष मनोज मिंडीया ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाएं। इस आयोजन की जानकारी शाखा के प्रचार प्रभारी पवन मोर ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें