"संकल्प" कार्यशाला एवं मंडलीय सभा का नगांव में भव्य आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

"संकल्प" कार्यशाला एवं मंडलीय सभा का नगांव में भव्य आयोजन


 पूजा माहेश्वरी

मेजबानी: मारवाड़ी युवा मंच - नगांव समृद्धि शाखा

स्थान: लायंस क्लब हॉल, नगांव दिनांक: रविवार, 19 मई 2025


नगांव: पूर्वोत्तर प्रादेशीय मारवाड़ी युवा मंच की मंडल-ई की मंडलीय सभा एवं कार्यशाला “संकल्प” का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा के तत्वावधान में रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं असम राज्य गीत के संगान से हुआ। शाखा अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं शाखा प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।


मंच संचालन स्वेता ढांढ़रिया ने किया तथा सभा का नेतृत्व मंडल-ई के उपाध्यक्ष अमित चांडक ने किया। सभा में ढेकियाजुली शिखर, नगांव, नगांव शिखर, नगांव समृद्धि, होजाई, तेजपुर एवं तेजपुर जाग्रति शाखाओं ने भाग लिया। सभी शाखा अध्यक्षों ने आगामी 6 महीनों की योजनाएं प्रस्तुत कीं।


प्रमुख अतिथियों में पूनम पांड़िया, अविनाश अग्रवाल, मितेश सुराना एवं प्रशांत गोयनका ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।

कार्यशाला के प्रशिक्षण सत्रों का संचालन मितेश सुराना एवं प्रशांत गोयनका ने किया, जिन्होंने अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारियों पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। एक रोचक मंच आधारित क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।


द्वितीय सत्र में, प्रांतीय प्रशिक्षण अकादमी चेयरमैन मनीष खाटूवाला ने टीमवर्क एवं संगठनात्मक दक्षता पर संवादात्मक सत्र लिया, जिसमें सदस्यों ने सहभागिता के साथ नेतृत्व गुण सीखे।


पुरस्कार वितरण:


सर्वाधिक सदस्य उपस्थिति: डेकियाजुली शाखा (11 सदस्य)


श्रेष्ठ योजना प्रस्तुति: नगांव समृद्धि शाखा


क्विज़ प्रतियोगिता:


प्रथम: मधु तोदी (नगांव समृद्धि)


द्वितीय: पूनम पांड़िया (तेजपुर जाग्रति)


तृतीय (संयुक्त): निमिषा अग्रवाल (नगांव समृद्धि) एवं दिनेश पारीक (ढेकियाजुली शिखर)


लकी ड्रा विजेता: नीतू जैन (नगांव समृद्धि)


कार्यक्रम का समापन मारुत करवा के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन ज्ञान, नेतृत्व और संगठनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा तथा सभी उपस्थित सदस्यों के लिए एक प्रेरक अनुभव बना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें