मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के शिविर में 39 यूनिट रक्त संग्रह - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के शिविर में 39 यूनिट रक्त संग्रह

 


15 युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान


गुवाहाटी 21 मई। समाज की अग्रणी संस्था मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में बुधवार को फटासिल स्थित सुरेंद्र मर्केंटाइल परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन असम पुलिस के विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक वेदांत प्रकाश बरकटकी द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में सम्मेलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और संस्था जिस स्तर पर रक्तदान कर रही है वह अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण है। शाखा अध्यक्ष शंकर बिडला ने बताया कि स्वर्गीय चुन्नीलाल बैंगनी की स्मृति में बैंगानी परिवार की ओर से आयोजित इस शिविर में कुल 39 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसमें से एक लाइव डोनेशन मारवाड़ी हॉस्पिटल में कराया गया। शाखा के रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा तथा शिविर संयोजक विकास जैन ने बताया कि शिविर में 35 पुरुष सुबह 4 महिलाओं ने रक्तदान किया। वहीं 15 ऐसे युवा थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के शिविर में किया। जीएमसीएच के ब्लड बैंक के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। शाखा सदस्यों एवं रक्त दानदाताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शाखा के सलाहकार पितराम केडिया, पार्षद सौरभ झुनझुनवाला, विप्र फाऊंडेशन गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिवजी पारीक आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकर बिडला, निवर्तमान अध्यक्ष सुशील गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका व महेंद्र मित्तल, सचिव सूरज सिंघानिया, सह सचिव मनोज चांडक नायाब, अरविंद पारीक, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, कार्यकारिणी सदस्य माखनलाल अग्रवाल, अमित पारीक, अशोक सेठिया, बजरंग सुराणा, प्रभास पोद्दार, प्रदीप पाटनी, रमेश दमानी संदीप चौधरी, जितेंद्र जैन, महेंद्र नाहर, सुजल गोयल, विकास जैन, विनोद कुमार जिंदल आदि का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें