गुवाहाटी। महानगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान टीआरपी हिंदी हाई स्कूल में बुधवार को मंडल स्तरीय विद्यार्थी उत्सव (स्टुडेंट फेस्टिवल 2025) का आयोजन किया गया। मालीगांव 2 क्लस्टर के अंतर्गत टीआरपी हिंदी हाई स्कूल के इनोवेटिव एंड क्म्यूनिटी लर्निंग हाल के बैनर तले आयोजित उत्सव में कविता पाठ, चित्रांकण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरकारी व निजी विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी ने इस उत्सव को विशेष बना दिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कामरूप मेट्रो की जिला परियोजना अधिकारी तापसी शर्मा, सुरंजना गोस्वामी व रंग मिलन अहमद ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक चौधरी के स्वागत भाषण से शुरू हुए कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं की निर्णायक मंडली के सदस्यों ने विजेताओं के नामों की घोषणा की और अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किए गए। गुवाहाटी शिक्षा खंड के खंड संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) व मालीगांव 2 क्लस्टर के प्रभारी सीआरसीसी राजीव रंजन धर के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें