गुवाहाटी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन एवं तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी के तत्वावधान में सभी संघीय संस्थाओं के सहयोग से रविवार को प्रात: 9 बजे से स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में युगप्रधान आचार्य महाश्रमणजी का 52वां दीक्षा दिवस 'युवा दिवस एवं महाश्रमण अभिवंदना के रूप में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया । दो चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्तव्य एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र एवं महाश्रमण अष्टकम् के संगान से हुआ। तत्पश्चात तेयुप अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने अपने स्वागत वक्तव्य में आचार्य महाश्रमणजी के 52वें दीक्षा दिवस पर उनकी अभिवंदना करते हुए कहा वे एक महान संत, महातपस्वी, विद्वान, योगी, दार्शनिक, चिंतक, लेखक एवं मानवता के पुजारी हैं। उन्होंने अपने विचारों एवं उपदेशों से लाखों व्यक्तियों को लाभान्वित किया है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष विजय कुमार चोपड़ा, तेरापंथी सभा के मंत्री राजकुमार बैद, तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष सुनीता गुजरानी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के निवर्तमान अध्यक्ष संतोष पुगलिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंग बैद आदि ने अपने आराध्य के प्र्रति भावनाओं की अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आचार्य महाश्रमणजी वीतरागता एवं स्थिरप्रज्ञता के शिखर पुरुष हैं। वे प्रभावी प्रवचनकार हैं तथा उनके प्रवचन में उनकी साधना बोलती है। वे सहज एवं सरल शैली में जैन आगम की व्याख्या करते हैं। ऐसे महातपस्वी आचार्य महाश्रमणजी के 52वें दीक्षा दिवस पर हम वर्धापना करते हैं ।
इस अवसर पर तेयुप के कार्यकारिणी सदस्य अवकाश जम्मड़ के निर्देशन में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा लघुनाटिका'वीतराग पथ : मोहन से मुदित की यात्रा की भव्य प्रस्तुत दी गई, जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की। नाटक में हर्षित नाहटा, कनिशा लुनावत, जैनव लुनावत, विराट नाहटा, अवनि बोथरा, ऐश्वर्या बोरड़, पूर्वी भदानी, श्रेयांश भदानी, रियान बैद, अरुज दुगड़ , नीरव जैन, हर्षिता सुराणा, निहारिका कोचर, निष्ठा कोचर, पूर्वी कोचर, कनिषा लुनावत, लक्ष्य सुराणा और उदय बोरड़ ने शानदार अभिनय किया जिसके लिए ज्ञानशाला प्रशिक्षिका मंजू देवी डागा ने विशेष सहयोग दिया। उपासिका भारती देवी महनोत ने आचार्यश्री के आध्यात्मिक जीवन पर जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात ऊँ ह्रï श्रीं क्लीं महाश्रमणगुरवे नम: का सामूहिक जप किया गया। कार्यक्रम में मुख्य गायक कलाकार विनीत चिंडालिया ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों के संगान से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही बबीता पटवा एवं मनोज छाजेड़ ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाश्रमण आर्ट गैलरी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप के मंत्री पंकज सेठिया ने की। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मुकेश बरड़िया ने किया। इस आशय की जानकारी तेयुप के संगठन मंत्री अंकुश महनोत ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें