सोयल खेतान (रोहा)
भक्तिमय किया क्षेत्र, निरजा खाटुवाला सहित 17महिलाओं और एचएस, एचएसएलसी के मेधावी विद्यार्थियों का हुवा अभिनंदन
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रोहा शाखा ने बुद्ध पूर्णिमा पर श्रीसुंदरकांड पाठ कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय करने के साथ ही मदर्स डे पर 60+ 17 महिलाओं और मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर बधाईयां दी।
अभामामस, रोहा शाखा के तत्वावधान में रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में अपराह्न 3बजे से बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रीसुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय करने के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की रक्षा कर रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के सुस्वास्थ्य और विजय की कमाना की। साथ ही मदर्स डे के उपलक्ष्य में अपने परिवार का दायित्व पालन करने के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली रोहा निवासी तथा संदीप खाटुवाला की पत्नी निरजा खाटुवाला का विशेष अभिनंदन करने के साथ ही 60 बर्ष से ऊपर उम्र की महिलाओं और हाल ही में घोषित मैट्रिक और हायरसेकेंडरी परिक्षा परिणाम में लेटर मार्क्स प्राप्त कर मारवाड़ी समाज का गौरव बढाने वाले चार मेधावी विद्यार्थी क्रमशः तक्षवी शर्मा,हर्षिता शर्मा,आर्या शर्मा और नमन शर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार सोयल खेतान का एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर बधाईयां दी। श्रीसुंदरकांड पाठ समापन के पस्चात श्रीराम भक्त वीर बजरंगबली को संगीतमय भजन के साथ गजरा अर्पन और संध्या आरती कर प्रभु को प्रसाद भोग लगा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में रोहा अभामामस की अध्यक्षा नीतु शर्मा, सचिव सुनीता शर्मा,सह सचिव सुमन प्रजापत,कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत, सदस्या गंगा अग्रवाल,एकता सेठिया,कोमल अग्रवाल, रीतु पोद्दार, ज्योति अग्रवाल खेतान,माधुरी सेठीया, सविता शर्मा सहित रोहा,चापरमुख, बारहपुजीया मारवाड़ी समाज की महिलाओं और अभामामस सम्मेलन की सदस्या उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें