भारत द्वारा पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा से सटे बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं संभावित जवाबी कार्रवाई को देखते हुए बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
एयर स्ट्राइक के बाद बीकानेर कलेक्टर के साफ निर्देश
बीकानेर के जिला कलेक्टर के निर्देश पर परीक्षा कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
फाइटर जेट्स की तेज आवाजों से सहम गए लोग
रात करीब 2 बजे से जैसलमेर और बाड़मेर के आसमान में फाइटर जेट्स की तेज आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोग सतर्क हो गए। हालांकि बाद में जब एयर स्ट्राइक की पुष्टि हुई, तो लोगों में गर्व और उत्साह का माहौल बन गया। राजस्थान के कई शहरों में जश्न का माहौल देखा गया। बालोतरा, बाड़मेर और जैसलमेर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और पटाखे जलाकर सेना के पराक्रम का स्वागत किया।
सरकार और सेना ने लोगों से की अपील
राजस्थान सरकार और सेना की ओर से लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। न्यूज देखते और सुनते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें