जानेमाने उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन शर्मा को राजस्थान सरकार के प्रवासी संगठन राजस्थान फाउंडेशन की असम ईकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके नाम का चयन कर उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की भाषा-संस्कृति के साथ जोड़े रखने के उद्देश्य से राजस्थान फाउंडेशन के जरिये काम करता है। असम और पूर्वोतर के मारवाड़ी राजस्थानी समाज में रतन शर्मा की स्वीकार्यता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में न सिर्फ असम तथा पूर्वोतर के राजस्थानी समाज को उनकी जड़ों यानि राजस्थान से जोड़े रखा दा सकेगा, बल्कि असम तथा राजस्थान दोनों राज्यों के लोगों के बीच समन्वय और सद्भाव के जरिए दोनों राज्यों का विकास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को भी साकार करने की दिशा में भी आगे बढ़ा जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें