जेसीआई वीज वूमेंस ने जीएमसी में दृष्टि दान कार्यक्रम आयोजित किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई वीज वूमेंस ने जीएमसी में दृष्टि दान कार्यक्रम आयोजित किया


गुवाहाटी। जेसीआई गुवाहाटी विज वूमेन ने दृष्टि दान चरण 3 की सफलता के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में 19 नेत्र सर्जरी करवाई। यह सेवाकार्य अध्यक्ष जेसी प्रियंका पारीक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेसी कोमल जैन, सदस्य नंदिनी नरसाना एवं बानी लोढ़ की सक्रिय उपस्थिति रही। इस अवसर पर समाजसेवक मनोज लोढ़ा भी उपस्थित रहे। जिनकी प्रेरणा और सहयोग से यह आयोजन और भी सार्थक बन गया। जीएमसी के नेत्र विभाग की प्रमुख डॉ. शुभ्रा दास ने जेसीआई गुवाहाटी विज वूमेंस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे प्रयास समाज में बदलाव लाते हैं और अंधकार से रोशनी की ओर एक सार्थक कदम हैं।गौरतलब है कि यह आयोजन “दृष्टि दान 3” के सफल समापन के बाद लालगणेश क्षेत्र में हुए नेत्र शिविर के क्रम में रखा गया था। जेसीआई विज वूमेन ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब महिलाएं समाज सेवा में उतरती हैं, तो हर कार्य एक मिशाल बन जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें