पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा ने बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की पुण्यतिथि पर दिल्ली में उनके नाम पर रोड़ के नामकरण एवं प्रतिमा लगाने का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि यह प्रतिमा दक्षिणी दिल्ली में कैलाश कॉलोनी में लगाई गई है जिसका अनावरण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। अनावरण कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमन्त बिस्वा सरमा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ,सांसद बांसुरी स्वराज, बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोडो, दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
काबरा ने कहा कि देश की राजधानी में बोडोफा की प्रतिमा और मार्ग का नामकरण केवल बोडोलैंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वोत्तर का सम्मान है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बोडो नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के सम्मान में ग्रेटर कैलाश में ए-5 से ए-18 तक 835 मीटर लंबे और 50 फिट चौड़े कैलाश कालोनी मार्ग का नाम बदलकर “बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा मार्ग” कर दिया है। कैलाश कॉलोनी गोलचक्कर पर बोडोफा की प्रतिमा लगाई गई है। सम्मेलन के महामंत्री रमेश चांडक ने बताया कि सम्मेलन की बोंगाईगांव शाखा ने भी बोड़ोफ़ा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा की 35 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्वांजलि सभा में शाखा के सदस्यों के साथ साथ बोड़ो समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी सभा में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पण की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें