मारवाङी महिला एकता मंच ने मजदूर दिवस पर भीषण गर्मी मे राह चलते राहगिरो के लिए निलांचल केमिकल लिमिटेड बोरागांव फैक्ट्री मे सामने ठंडे पानी की मशीन लगाकर पुण्य का काम किया ,लगातार सेवा कार्य मे आगे बढचढकर एकता मंच कार्य कर रही है। अध्यक्ष सरोज मित्तल* की देखरेख मे ये कार्यक्रम सफल हुआ।
समिति की बहनो का बहुत सहयोग रहा। संरक्षक सरलाजी काबरा ने ठंडे पानी की मशीन का सतीया और तिलक लगाकर उद्घाटन किया।
राह चलते राहगिरो को जुस और पानी पिलाया गया ।संस्थापक अध्यक्ष वन्दना सोमानी, कोषाध्यक्ष रुपा गगङ, उपाध्यक्ष मंजु पाटनी, सह सचिव सीमा सोनी, के उपस्थिती मे ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जानकी चांडक, अमीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, कोमल गुप्ता, पार्वती बिङला, निर्मला गोयल, निरमला जागीङ, इन्द्रा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सरीता भिमसरिया,, मंजु मुरारका की उपस्थिती सराहनीय रही, अध्यक्ष ने सभी को नास्ता करवाया और बङी संख्या मे उपस्थिती पर धन्यवाद दिया। प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने इसकी जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें