भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में तनावपूर्ण हालातों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। यही नहीं, सुरक्षा कारणों से बॉर्डर जिलों जैसे जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर और बाड़मेर में ब्लैकआउट का समय भी बढ़ा दिया गया है। लेकिन इन सख्त उपायों के बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जो न सिर्फ भावनात्मक है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी उजागर करती है।
जोधपुर शहर में एक विवाह समारोह के दौरान उस समय अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब अचानक से बिजली बंद कर दी गई। दरअसल, ब्लैकआउट का समय रात 12 बजे निर्धारित था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से हुई गतिविधियों के कारण रात 9:30 बजे ही बिजली बंद कर दी गई।
इस बीच विवाह समारोह में आए मेहमानों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर खाना खाया। वहीं, दूल्हा और दुल्हन ने भी फेरे मोबाइल फोन की हल्की रोशनी में ही लिए। नजदीकी पुलिस थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
परिजनों ने कहा कि जब देश की सुरक्षा का सवाल हो, तो व्यक्तिगत समारोहों को साधारण बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारी शादी भले अंधेरे में हुई, लेकिन हमारे दिलों में रोशनी थी कि हम देशहित में सहयोग कर रहे हैं।” शादी में आतिशबाज़ी भी की जानी थी, लेकिन सुरक्षा निर्देशों के कारण उसे टाल दिया गया। आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सादगीपूर्ण रहा।
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें बॉर्डर जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ब्लैकआउट की अवधि बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और आमजन से सहयोग की अपील की है।
तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर जैसे जिलों में सेना और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। ड्रोन गतिविधियों, संदिग्ध हलचलों और सीमावर्ती इलाकों में रात्रिकालीन निगरानी को तेज कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें