गुवाहाटी। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी अमृत उदय शाखा ने शाखाध्यक्ष तेजस चौधरी की अध्यक्षता मे जोराबाट स्थित अर्ही अस्पताल मे नर्सिंग पेशे से जुड़े कर्मठ और समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर 60 नर्सों और 11 वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही। मंच की ओर से सभी नर्सों को आभार स्वरूप उपहार भेंट किए गए और वरिष्ठ कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।शाखाध्यक्ष ने अपने संबोधन में नर्सों के योगदान को "स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़" बताते हुए उनके निःस्वार्थ सेवा भाव और धैर्य की सराहना की, विशेष रूप से संकट के समय में उनकी भूमिका को याद करते हुए।
कार्यक्रम के अंत में केक काटने का आयोजन भी किया गया, जिससे उत्सव का माहौल और भी हर्षोल्लासपूर्ण हो गया। इस अवसर ने सभी उपस्थित लोगों के बीच आपसी सम्मान, अपनत्व और प्रसन्नता का वातावरण बनाया।शाखा सचिव जागृति जालान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें