गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा और बीएनआई एंकर ने संयुक्त रूप से होटल विश्वरत्न में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 40 पंजीकरण हुए, जिनमें से 32 स्वयंसेवकों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि 3 महिलाओं - विनीता पारीक, अंकिता जैन और 19 वर्षीय मैत्री जैन ने पहली बार रक्तदान में भाग लिया, जो एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
इस कार्यक्रम की सफलता में संयोजको के रूप में अमित कुमार सरावगी, संजय खंडेलिया और दिशांक झुनझुनवाला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा विशेष अतिथियों में बजरंग सुराणा, अध्यक्ष- रक्त समिति, प्रशांत गोयनका, उपाध्यक्ष- मुख्यालय कार्यक्रम में शामिल हुए। विधांत अग्रवाल, बिनोद जैन, अध्यक्ष- बीएनआई एंकर, आशीष सिंघानिया ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।
बिनोद जैन ने अपनी 19 वर्षीय बेटी मैत्री जैन को पहली बार रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और रक्तदान के दौरान वे प्रसन्न मुद्रा में अपनी बेटी का वीडियो बनाते नजर आए। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें