सोयल खेतान, रोहा
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) रोहा शाखा ने कृति छात्र धीरज पोद्दार और माताओं का अभिनंदन ।
रोहा शाखा अभामामस ने हाल ही घोषित सीबीएसई 12वीं परिक्षा परिणाम में 3विषयों में लेटर मार्क्स सहित 78%प्रतिशत अंक प्राप्त कर मारवाड़ी समाज का गौरव बढाने वाले रोहा निवासी ललित पोद्दार और रीतु पोद्दार के पुत्र धीरज पोद्दार के घर रोहा शाखा अभामामस की अध्यक्षा नीतु शर्मा,सदस्या राधा खेतान उपस्थित हो फुलाम गमछा और कलम भेंट अभिनंदन कर बधाई देने के साथ ही रोहा शाखा अभामामस सदस्या शशी अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,कोमल अग्रवाल,पुजा अग्रवाल और गंगा अग्रवाल चापरमुख मारवाड़ी पट्टी निवासी तथा 60+उम्र की माता गायत्री देवी अग्रवाल,निर्मला देवी कनोई और पाना देवी शर्मा के घर उपस्थित हो एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर आशिर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें