गुवाहाटी, दिनांक 18/05/2025 आज पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से प्रांतीय संयुक्त मंत्री सूरज जैन, मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के शाखा अध्यक्ष देवेश मूंधड़ा एवं पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज भूरा द्वारा माननीय राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. राज भूषण चौधरी जी का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष देवेश मूंधड़ा ने शाखा के मुखपत्र युवा दर्पण की गत दो वर्षों की प्रतियां मंत्री जी को भेंट की जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया युवा मंच के कार्यों को सराहा ।
पूर्वोत्तर हिंदी भाषी समाज की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मंत्री महोदय को पारंपरिक फुलम गामोसा पहनाकर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। समारोह में पूर्वोत्तर हिंदी भाषी समाज की एकता, संस्कृति और विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई तथा डॉ. चौधरी ने समाज को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस गरिमामय आयोजन में समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने मंत्री महोदय के प्रति अपनी कृतज्ञता और समर्थन व्यक्त किया। यह जानकारी गुवाहाटी ग्रेटर के शाखा जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें