जोरहाट में खांडल विप्र समाज द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जोरहाट में खांडल विप्र समाज द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन

 


जोरहाट। अखिल भारतवर्षीय खांडल विप्र महासभा की जोरहाट शाखा के सौजन्य से कल श्री परशुराम जन्मोत्सव का दूसरा चरण धूमधाम से आयोजित किया गया। अपराह्न 3.00 बजे श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित शताब्दी हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरुआत हुई। इससे पहले पंडित कपिलदेव शास्त्री, पंडित मुकुटमणि शर्मा, पंडित जीतू शर्मा, पंडित महेश शर्मा, पंडित मनोज शर्मा, पंडित पवन शर्मा और पंडित विजय कुमार शर्मा के रूप में सात विद्वानों ने मंत्रोच्चार व स्वस्ति वाचन किया। भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष शाखा अध्यक्ष गजानंद नवहाल, उपाध्यक्ष लीलाधर शर्मा, सचिव मनोज बांठोलिया, शंभूदयाल पीपलवा, मदनलाल पीपलवा और


रामस्वरूप पीपलवा आदि ने दीप प्रज्वलित किया। गुवाहाटी से आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः खबर के एडिटर इन चीफ चंद्रप्रकाश शर्मा तथा खांडल विप्र परिषद, गुवाहाटी के अध्यक्ष शिवभगवान नवहाल भी इस मौके पर उपस्थित थे।


गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ खुशी शर्मा ने शुरुआत की। इसके बाद एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियों में समाज के युवक युवतियों के साथ ही महिलाओं ने भी शिरकत की। अंत में बनवारीलाल पीपलवा ने अपने सदाबहार अंदाज में नृत्य कर सभी को आनंद से भर दिया। वेदांत खंडेलवाल ने माइक थामकर ब्राह्मण का परिचय विभिन्न प्रतीक शास्त्रों के माध्यम से सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन विकास डिडवानिया ने किया। इस मौके पर गुवाहाटी से आमंत्रित अतिथियों को फुलाम गामोछा, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सांस्कृतिक संयोजक भवानी शंकर बोचीवाल और उनकी टीम के अथक प्रयास ने एक शानदार प्रस्तुति दर्शकों के समक्ष पेश की। अतिथियों की तरफ से भगवान भोलेनाथ के भजन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति के लिए खुशी शर्मा और सरोज बोचीवाल को प्रोत्साहित करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। देर शाम आयोजित महाप्रसाद में समाजबंधुओं के साथ ही विप्रबंधुओं और इतर समाज के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सह सचिव विजय कुमार चोटिया ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें