सीकर। हिंदुओं के मुख्य और दुर्लभ चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री,केदार नाथ,बद्री नाथ के 6 महीने के लिए दर्शन खुल गए है। सेवानिवृत्ति अधिशाषी अभियंता विनोद दाधीच के नेतृत्व उमेश त्रिवेदी, डॉ रामनिरंजन मिश्रा, अक्षय दाधीच सहित 8 सदस्यों का दल चार धाम तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के किए दर्शन।दाधीच ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सुरक्षा की बहुत ही माकूल व्यवस्था है।किसी प्रकार का कोई भय का माहौल नहीं है तथा यात्रियों के लिए सरकार द्वारा मेडिकल कैंप,पुलिस, ITPB सैन्य दल हर जगह तैनात है। सीकर के दल ने यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के भी दर्शन कर लिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें