गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शिरोज शाखा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें माँ की ममता, शक्ति और त्याग को समर्पित सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। सभी प्रतिभागियों ने पूरी उमंग और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।शाखा की अध्यक्ष उर्मिला पारीक ने सभी विजेताओं को बधाई वह शुभकामना देते हुए कहा, "माँ की ममता, शक्ति और त्याग को समर्पित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य माँ के प्रति सम्मान और प्रेम को व्यक्त करना है। हमें खुशी है कि सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।"शाखा संयोजिका रितु शर्मा व सह संयोजिका प्रिया अग्रवाला ने इस कार्य को बहुत निष्ठा पूर्वक संपन्न किया। भावना सेठी ने निर्णायक के रूप में अपने काम को बखूबी निभाया। कार्यक्रम के आयोजन में शाखा सचिव आस्था संचेती व कोषाध्यक्ष निरमा जैन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विजेताओं मे माँ को समर्पित भावनात्मक गीत मे प्रथम विजेता पायल जैन,द्वितीय विजेता हृदिका डागा रही।माँ-बेटा,बेटी एकल नृत्य प्रस्तुति मे प्रथम विजेता दिव्या पारीक,द्वितीय विजेता श्वेता जैन रही।
माँ पर आधारित कविता मे प्रथम विजेता रेनू शर्मा,द्वितीय विजेता निहारिका देवी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें