बरपेटा रोड। आज बरपेटा रोड मिनी स्टेडियम में आयोजित ४९ संख्यक सार्वजनिन रंगोली बिहू सम्मेलन के पताका उत्तलन एवं संस्कृतिक शोभायात्रा कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड शाखा के सदस्यों ने सम्मिलित होकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी के नेतृत्व में सम्मेलन के कई प्रमुख सदस्यों — श्री बालकिशन शर्मा, श्री गोपाल माहेश्वरी, श्री मनोज वेद, श्री रवि प्रकाश अग्रवाला, श्री विनीत हरलालका, श्री संपत प्रजापत एवं अन्य सदस्यों — ने इस सांस्कृतिक आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
मारवाड़ी सम्मेलन की उपस्थिति ने आयोजन में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों और लोक परंपराओं की झलक देखने को मिली, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें