गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी अमृत शाखा का तृतीय शपथ ग्रहण समारोह मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा के फैंसी बाजार स्थित कार्यालय में सम्पन हुई। शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथी के रूप से पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्य्क्ष राज चौधरी, मंडल फ के उपाध्य्क्ष मोहित मालू, माहेश्वरी सभा गुवाहाटी के अध्य्क्ष सीताराम बिहानी एवं माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा सोमानी उपस्तिथ थी।
सभा का संचालन बबिता अग्रवाल ने किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके असमिया जातीय गीत के साथ किया गया। अध्यक्ष परमेश्वर रांकावत ने स्वागत सम्बोधन में शाखा के सत्र 2024 - 25 की गतविधियों के बारे में सभा को बताया एवं सभी सदस्यों का साल भर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनित बिहानी का शपथ पाठ प्रांतीय अध्य्क्ष राज चौधरी ने करवाया। अनित बिहानी ने अपने प्रथम सम्बोधन में आने वाले कार्यक्रमो को सभी के साथ साँझा किया। एवं उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर हम मंच के पांचो सूत्र के अंतर्गत प्रान्त एवं राष्ट्र के सभी कार्य करेंगे। उसके बाद उन्होंने सभा से अपनी कार्य कारिणी के सदस्यो का परिचय करवाया।सभी कार्य कारिणी सदस्यो का शपथ पाठ मंडलीय उपाध्य्क्ष मोहित मालू ने करवाया। शपथ समारोह में मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी, गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या , बेलतला शिखर, अमृत उदय, गुवाहाटी शीरोज, गुवाहाटी समृद्धि के सदस्य उपस्तिथ थे। अंत में सत्र 2025 -26 की सचिव परी अग्रवाल ने सभा के समक्ष धन्यवाद ज्ञापन रखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें